मेडिकल से नहीं मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जांच रिपोर्ट फाइनल करने में परेशानी

-सीवरेज के मेनहोल में दम घुटने से बंगाल के दो मजदूर की बुधवार को हो गयी थी मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 12:38 AM

-उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में पदाधिकारी व इंजीनियरों की टीम कर रही मामले की जांच मुजफ्फरपुर. दाउदपुर कोठी के श्रीराम नगर कॉलोनी में चल रहे सीवरेज प्रोजेक्ट के मेनहोल में पाइप लाइन कनेक्शन के दौरान बंगाल के दो मजदूरों की हुई मौत की जांच में पोस्टमार्टम रिपोर्ट बाधक बन गया है. एसकेएमसीएच से अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल सकी है. इस कारण मामले की जांच कर रही नगर निगम की चार सदस्यीय टीम को रिपोर्ट फाइनल करने में परेशानी हो रही है. हालांकि, जख्मी मजदूर व मृतक मजदूर के परिजनों का जो बयान पुलिस ने दर्ज की है. उस बयान को भी जोड़ते हुए जांच टीम अपनी रिपोर्ट बनाने में जुटी है. बुधवार को सुबह-सुबह 20-30 फीट गहरे सीवरेज के मेनहोल के ढक्कन खोल अंदर पाइपलाइन कनेक्शन के लिए उतरे ही थे कि पानी व जहरीली गैस के कारण दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गयी थी. वहीं, एक जख्मी हो गये थे, जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया. इसके बाद गुरुवार को उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच टीम घटनास्थल पर पहुंच पूरे घटनाक्रम की जांच की थी. इस दौरान जख्मी मजदूर के साथ निर्माण में जुटी एजेंसी, प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे इंजीनियर व आसपास के लोगों से जो घटना के वक्त मौजूद थे. जांच टीम ने बारी-बारी से सभी का बयान दर्ज किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version