घर में सो रहे लोगों के कमरे में बाहर से लगाया हैंडल प्रतिनिधि, कुढ़नी थाना क्षेत्र के करमचंद बलरा गांव में बिहार पुलिस की महिला कांस्टेबल के घर से चोरों ने मंगलवार की रात दो लाख नगद सहित 10 लाख के आभूषण की चोरी कर ली गयी़ घटना के समय घर में रंधीर कुमार और रंजीत कुमार अपने-अपने कमरे में सो रहे थे. चोर चुपके से घर में घुस गये. वहीं जिस कमरे में लोग सो रहे थे, उसमें बाहर से हैंडल लगा दिया. रंधीर के छोटे भाई सुजीत कुमार व इनकी पत्नी बिहार पुलिस में महिला कांस्टेबल है. वह अभी सासाराम में पदस्थापित है. चोर महिला कांस्टेबल के कमरे में घुस गये. इसमें उनकी सास का भी एक अलमारी थी. कमरे में रखे गोदरेज के साथ अलमारी को तोड़ दिया. गोदरेज के लॉकर और अलमारी को तोड़ चोरों ने उसमें रखे दो लाख कैश के साथ दो लाख 25 हजार के चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, एक डायमंड अंगूठी, टीका एक, टॉप्स छह, चांदी का गलास, चम्मच सहित अन्य आभूषण चुरा लिये. गृहस्वामी के मुताबिक चोरी गये आभूषण की कीमत करीब 10 लाख बताया गया है. घरवालों को भीषण चोरी की भनक सुबह हुई, जब घर में सो रहे दरवाजे का हैंडल बाहर से लगा मिला. शोर मचाने पर बाहर से आये लोगों ने हैंडल खोला. तब जाकर खाली घर में भीषण चोरी की जानकारी हुई. प्रभारी थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि मामले में प्राप्त आवेदन के आलोक में चोरों को चिन्हित कर अविलंब कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है