मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मदनानी गली में चोरों ने गर्ल्स हॉस्टल व अधिवक्ता के घर को निशाना बनाकर दो लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. बताया जाता है कि दोनों चोरी की वारदात को एक घंटे के अंदर अंजाम दिये हैं. पहली प्राथमिकी में गर्ल्स हॉस्टल की शेफाली ने पुलिस को बताया कि वह मूल रुप से पश्चिम चंपारण के बगहा के डुमरिया की रहने वाली है. हॉस्टल में रहती है. वह कमरे में सो रही थी. चोरों ने खिड़की से पर्स में रखे 16.300 हजार रुपये कैश, सोने की चेन, मोबाइल व इयरफोन की चोरी कर ली. घटना रात के 2:30 बजे की है. वहीं, दूसरी प्राथमिकी में पीड़ित गृहस्वामी सुमित जायसवाल ने बताया कि वे इनकम टैक्स अधिवक्ता है. मदनानी गली में रहते है. सुबह 03:38 बजे आवास में बने ऑफिस में चोरी की घटना हुई. ऑफिस के दूसरे कमरे से खिड़की तोड़कर 35 हजार नकद व आलमीरा को तोड़ कीमती सामान ले उड़े. मिठनपुरा थानेदार रामइकबाल प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है