बाइक चोरी कर शहर में मोबाइल छीनने वाले गिरोह का दो बदमाश गिरफ्तार

बाइक चोरी कर शहर में मोबाइल छीनने वाले गिरोह का दो बदमाश गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 1:51 AM

मिठनपुरा थाने की पुलिस ने खादी भंडार चौक पर दोनों को दबोचाचोरी की दो बाइक, मोबाइल फोन पकड़ाये शातिरों से बरामद

मुजफ्फरपुर.

बाइक चोरी करके शहर में घूम- घूमकर मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को मिठनपुरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खादी भंडार चौक से सटे एक नर्सरी के पास दोनों बदमाश एकत्रित होकर छिनी गयी मोबाइल की खरीद- बिक्री की बात कर रहे थे. बदमाशों की पहचान मीनापुर के जामीन मठिया के डुमरिया गांव निवासी सुजीत कुमार और नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज नुनफर निवासी रोहित कुमार के रूप में किया गया है. पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से छिनतई की दो मोबाइल फोन व दो बाइक बरामद किया है. मामले को लेकर पीएसआइ नीतीश कुमार के बयान पर थाने में दोनों शातिरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीएसआइ नीतीश कुमार ने बताया है कि वह रविवार की सुबह गश्ती में निकले. खादी भंडार चौक पहुंचा कि 5:45 बजे गुप्त सूचना मिली कि एक नर्सरी के समीप दो बाइक सवार कुछ लड़के जुटे हुए हैं. ये छिनतई की मोबाइल फोन को खरीद- बिक्री की बात कर रहे हैं. सूचना के आलोक में मौके पर पहुंच कर दोनों बदमाश को खदेड़ कर पकड़ लिया. इनके पास से दो बाइक व दोनों मोबाइल फोन बरामद किया गया. रोहित ने पुलिस को बताया कि उसके पास से बरामद मोबाइल गौशाला चौक पर छीना था . वहीं, बरामद बाइक पैसन प्रो बुधवार को पंकज मार्केट के समीप से चोरी की थी. सुजीत के पास से बरामद मोबाइल फोन हाथी चौक पर छिनतई की थी. मिठनपुरा थानेदार रामइकबाल प्रसाद ने बताया कि ये शातिर शहर में घूम- घूम कर बाइक चोरी व मोबाइल छिनतई करते हैं. इसके बाद चोरी किये गये बाइक व छीने गये मोबाइल को बेच देते हैं. इनके गिरोह के अन्य शातिरों को चिन्हित करके गिरफ्तार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version