सदर में पर्ची के लिए दो नये काउंटर और खुलेंगे
सदर में पर्ची के लिए दो नये काउंटर और खुलेंगे
मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की भीड़ को देखते हुए दो नये पर्ची काउंटर और खाेले जायेंगे. अभी चार काउंटर चल रहे हैं. ऐसे में अब छह काउंटर खुलने से यहां आने वाले मरीजों को सुविधा होगी. अधीक्षक बाबू साहब झा ने कहा कि मरीजों की भीड़ को देखते हुए दो से चार काउंटर किये गये. लेकिन इसके बाद भीड़ अधिक होने लगी. ऐसे में दो और पर्ची काउंटर ओपीडी के लिए बढ़ाएं जायेंगे. छह काउंटर अगर होंगे तो मरीजों को पर्ची कटाने में समय नहीं लगेगा और वह इलाज समय से कराने के बाद जल्द घर चले जायेंगे. अधीक्षक ने कहा कि अभी मरीजों का आभा कार्ड भी बनाया जा रहा है. अभी तीन हजार से अधिक का आभा कार्ड बना दिया गया है. जो मरीज आ रहे हैं, उनको भी आभा कार्ड बनाने के लिए कहा जा रहा है. अगर हर मरीज को कार्ड बनता है तो उन्हें इलाज कराने में समय नहीं लगेगा.वह पांच मिनट के अंदर कार्ड से अपना इलाज करवाकर जा सकते हैं. इधर हर दिन ओपीडी में 700-800 मरीज इलाज कराने के लिए आ रहे हैं. इनके लिए चार काउंटर बनाये गये हैं. इसमें से एक बुजुर्ग के लिए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है