शिक्षक की हत्या में फरार मास्टरमाइंड सूरज हुआ अंडरग्राउंड, पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग
पुलिस से मुठभेड़ में सूरज के दो साथियों के पैर में लगी थी गोलीपुलिस सूरज के ठिकानों पर लगातार बढ़ा रही दबिश
संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर चौक पर लूटपाट के दौरान हुए शिक्षक गोपाल कुंवर की हत्या में फरार चल रहा मास्टरमाइंड सूरज कुमार अंडरग्राउंड हो गया है. जिला पुलिस की विशेष टीम अपराधियों के ठिकाने पर लगातार दबिश बनाए हुए हैं. उसके कई परिचित व रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है. लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. आशंका जाहिर की जा रही है कि सूरज पुलिस मुठभेड़ के बाद डर से नेपाल या दूसरे जगह भाग गया है. अहियापुर थानेदार का कहना है कि जल्द ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. इसके बाद भी वह पकड़ा नहीं गया तो इश्तेहार लेकर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. हालांकि, पुलिस को भरोसा है कि जल्द-से-जल्द उसको दबोच लिया जायेगा. जानकारी हो कि गोबरसही से पावर हाउस चौक के बीच में एक जून की अहले सुबह आर्मी कैंटीन के समीप लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक निजी कंपनी के जेई की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. वह अपने बेटे को देखने के लिए इमलीचट्टी स्थित हॉस्पिटल जा रहा था. इसके दो दिन बाद अपराधियों ने अहियापुर चौक पर लूटपाट के दौरान हाइस्कूल के शिक्षक गोपाल कुंवर की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों हत्याकांड में शामिल तीनों अपराधियों को चिह्नित कर लिया था. इस दौरान के दो शातिर पंकज कुमार व विकास कुमार को पुलिस ने हथियार के साथ चंदन बखरी में गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन, वह थाने के आने के समय शौच का बहाना बनाकर दारोगा की पिस्टल छीनकर उन पर गोली चला दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी थी. वर्तमान में दोनों एसकेएमसीएच में इलाजरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है