जंक्शन पर हार्ट पेन से दो यात्री बेहोश, मेडिकल टीम ने किया इलाज

जंक्शन पर हार्ट पेन से दो यात्री बेहोश, मेडिकल टीम ने किया इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:27 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

जंक्शन पर भीड़ बढ़ने के साथ यात्रियों की तबीयत भी बिगड़ने लगी है. रविवार को जंक्शन पर प्लेटफॉर्म व ट्रेन में सफर के दौरान मेडिकल इमरजेंसी के दो मामले सामने आये. प्लेटफाॅर्म एक पर रामदयालु नगर के सुनील कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गयी.प्लेटफॉर्म पर ही वे बेहोश हो कर गिर पड़े. ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण स्थिति गंभीर होने पर उनके परिजनों ने स्टेशन पर ऑन ड्यूटी टीटी से संपर्क किया. बताया कि इन्हें बीपी की समस्या है, जिसके बाद ऑन ड्यूटी टीटी ने स्टेशन पर उपलब्ध रेलवे मेडिकल टीम को बुलाया व बीपी चेक की.बीपी प्रॉब्लम के साथ हार्ट की समस्या सामने आयी. जिसके बाद डीएमओ मुजफ्फरपुर को कॉल किया गया. एंबुलेंस से उन्हें स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह के साथ टीम मौजूद थी.

सीने में दर्द से बेचैन हुआ यात्री

रविवार को 02563 (बरौनी -न्यू दिल्ली ) क्लोन स्पेशल ट्रेन के बी-टू कोच के 36 नंबर बर्थ पर सूरज सिंह यात्रा कर रहे थे.उनके सीने में अचानक तेज दर्द हुआ. जिससे यात्री बेचैन हो गये. हार्ट की समस्या को लेकर यात्री के परिजनों ने रेलवे हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सूचना दी. जिसके बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रेलवे की मेडिकल टीम ने उन्हें अटेंड किया. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि उन्हें मेडिकल टीम ने जांच के बाद जरूरी दवायें दीं. उनसे पूछा गया कि वह आगे की यात्रा कर पायेंगे या नहीं? इस पर उनके परिजनों ने कहा कि वे आगे जाना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version