भीषण गर्मी से पैथोलॉजी में दो एएनएम समेत दो मरीज बेहोश
भीषण गर्मी से पैथोलॉजी में दो एएनएम समेत दो मरीज बेहोश
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सदर अस्पताल खुलने के बाद मरीजों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. दिन के 12 बजे के करीब मरीजों को चिकित्सक पैथोलॉजी जांच के लिए लिखा. ओपीडी से मरीज अपनी जांच कराने पैथोलॉजी पहुंचे. वहां लाइन में खडे थे. इसी दौरान दो मरीज कौश्लया देवी और अनुपमा देवी अचानक फर्स पर बेहोश होकर गिर गयी. इस मरीज को लोग उठा ही रहे थे कि पैथोलॉजी में सैंपल ले रही दो एएनएम भी बेहोश हो कर गिर गयी. एएनएम के बेहोश होकर गिरने के बाद अफरा तफरी मच गयी. चिकित्सक का कहना था कि हीट वेब की चपेट में आने के कारण बेहोश हो गए हैं.
भीषण गर्मी से सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में दो एएनएम समेत दो मरीज की तबीयत बिगड़ी गयी. चारों अचानक बेहोश होकर फर्स पर गिर गये. इसके बाद पैथोलॉजी में अफरा-तफरी मच गयी. चारों को उठा कर एसी कमरे में रखा गया. वहां से कुछ देर बाद उन्हें इमरजेंसी में भर्ती किया गया. घंटों इलाज के बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ. एएनएम को वहां से हॉस्टल भेजा गया. वहीं दोनों मरीज अपने-अपने घर चले गये. चिकित्सक का कहना था कि गर्मी से सभी बेहोश हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है