गाय चोरी के आरोप में दो लाेगों को पीटा
गाय चोरी के आरोप में दो लाेगों को पीटा
सकरा. बरियारपुर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव मे ग्रामीणों ने चोरी की गाय को पिकअप वैन पर लादकर ले जाते रंगेहाथ चोर एवं पिकअप वैन चालक को पकड़ लिया. उसकी पिटाई कर दी . उसके बाद मामले की सूचना बरियारपुर पुलिस एवं गाय पालक को दी. पुलिस को चोर एवं पिकअप वैन चालक को हवाले कर दिया. गो पालक मो मुमताज ने गाय की पहचान कर ली. पकड़े गए लोगों में ताराविशनपुर गांव निवासी जयशंकर एवं पिक अप वैन चालक शामिल हैं. मो मुमताज ने पुलिस को बताया कि बछड़ा को बोलने की आवाज सुन कर लोग जगे. उसके बाद लोगों ने गाय को गायब देखकर खोजबीन की. इसी दौरान मंगलवार की सुबह लोगों ने हुस्सेपुर गांव में गाय के साथ चोर पकड़ाने की सूचना पर पहुंच कर गाय की पहचान की. गो पालक ने वरियारपुर थाना में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
