दो पॉलिटेक्निक संस्थानों का एनबीए से होगा मूल्यांकन
दो पॉलिटेक्निक संस्थानों का एनबीए से होगा मूल्यांकन
तैयारी शुरू : नया टोला व बेला में ब्रांच का किया चयन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के दो पॉलिटेक्निक संस्थानों का एनबीए से मूल्यांकन होगा. राजकीय पॉलिटेक्निक नया टोला और राजकीय महिला पॉलिटेक्निक बेला की दो-दो ब्रांच का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया गया है. राजकीय पॉलिटेक्निक में मैकेनिकल व कंप्यूटर साइंस ब्रांच का चयन किया गया है. महिला पॉलिटेक्निक में इलेक्ट्रानिक्स व कंप्यूटर साइंस ब्रांच को चिह्नित किया गया है. इस आधार पर अब 40 बिंदुओं पर दोनों ही संस्थानों की ओर से पूरी रिपोर्ट तैयार की जायेगी. गर्मी छुट्टी के बाद संस्थान के स्तर पर इसे प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जायेगी. राजकीय पॉलिटेक्निक ने भले हो दो ब्रांच का चयन किया है, लेकिन आखिरी समय में केवल कंप्यूटर साइंस या मैकेनिकल का भी चयन किया जा सकता है. संस्थान ने मूल्यांकन के लिए सितंबर महीने का समय निर्धारित किया है. इसी के अनुसार तैयारियां की जायेंगी. बता दें कि निदेशालय के स्तर पर पिछले दिनों बुलाई गई सभी प्राचार्यों की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश व कार्य योजना के आधार पर यह फैसला किया गया है. प्राचार्य ने कहा, तैयार हो रही कार्य योजना प्राचार्य डाॅ. केके सिंह ने बताया कि पिछले दिनों निदेशालय के स्तर पर आयोजित बैठक में सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देश जारी किया गया था. उसी आधार पर संस्थान के स्तर पर कार्य योजना तैयार की गई है. मैकेनिकल व कंप्यूटर साइंस में छात्र-छात्राओं की संख्या, शिक्षकों की संख्या, आधारभूत संरचना, प्लेसमेंट रिकार्ड समेत अन्य जानकारी को अपडेट किया जा रहा है. अक्टूबर में आयेगी एनबीए की टीम राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में अक्टूबर में एनबीए की टीम आ सकती है. इसी के अनुसार संस्थान में कामकाज शुरू होगा. प्राचार्य डाॅ. बरूण कुमार राय ने बताया कि एनबीए से मूल्यांकन के लिए यह जरूरी है, कि कम से कम दो बैच पास आउट हो. ऐसे में संस्थान में दो नये ब्रांच की शुरुआत पिछले सत्र में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है