10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में दो करोड़ के सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, म्यांमार से तस्करी कर ला रहे थे सोना

दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के देवरिया और गोरखपुर के रहने वाले हैं. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो म्यांमार से करीब साढ़े तीन किलो सोने की बिस्कुट की तस्करी कर रहे थे. वो सोने की इन बिस्कुटों को सिल्लीगुड़ी के रास्ते यूपी ले कर जा रहे थे.

बिहार के मुजफ्फरपुर में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. डीआरआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्वर्ण तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए दोनों लोगों के पास से दो करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट मिले हैं. गिरफ्तार दोनों लोगों ने पूछताछ में कई अन्य आरोपितों के नाम और ठिकानों के बार में जानकारी दी है. जिसके आधार पर डीआरआई की टीम द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

म्यांमार से तस्करी कर ला रहे थे सोना

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के देवरिया और गोरखपुर के रहने वाले हैं. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो म्यांमार से करीब साढ़े तीन किलो सोने की बिस्कुट की तस्करी कर रहे थे. वो सोने की इन बिस्कुटों को सिल्लीगुड़ी के रास्ते यूपी ले कर जा रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को बस पर से हिरासत में ले लिया. दोनों लोगों को तस्करी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.

सोने के दस बिस्कुट ले कर आ रहे थे तस्कर

तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि भारत में ज्यादातर सोने की तस्करी म्यांमार से ही होती है क्योंकि सोना वहां सस्ता मिलता है. इसलिए वहां से लाए गए सोने से कारोबारियों को अधिक लाभ होता है. गिरफ्तार दोनों तस्कर आपस में रिश्तेदार हैं. दोनों लंबे वक्त से सोने की तस्करी का काम कर रहे हैं. वो इस बार भी 24 कैरेट के 10 बिस्कुट म्यांमार से तस्करी कर भारत ला रहे थे. लेकिन वो इस बार डीआरआई टीम के हत्थे चढ़ गए. इस रूट पर डीआरआई की टीम ने पहले भी कई तस्करों को करोड़ों के सोने के साथ गिरफ्तार किया है.

Also Read: बिहार में पॉलिटेक्निक के छात्रों को एक ही जगह मिलेगी सारी जानकारी, बनाया जा रहा AI बेस्ड चैटबॉट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें