ट्रक से बचने में दो स्कूली बच्चे साइकिल समेत पुलिया के नीचे गिरे
जिराती टोला रोड के दास पोखर के पास स्थित पुलिया के नीचे शुक्रवार को दो स्कूली बच्चे साइकिल समेत गिर पड़े. दोनों एक ही साइकिल से स्कूल जा रहे थे.
साहेबगंज. स्थानीय जिराती टोला रोड के दास पोखर के पास स्थित पुलिया के नीचे शुक्रवार को दो स्कूली बच्चे साइकिल समेत गिर पड़े. दोनों एक ही साइकिल से स्कूल जा रहे थे. दोनों बच्चों को गिरते देख आसपास के लोग वहां पहुंचे व दोनों को पानी से बाहर निकाला़ पुल के नीचे गिरने से दोनों के हाथ-पैर में हल्की चोट आयी थी. बच्चों में एक की पहचान जिराती टोला निवासी अमित कुमार के पुत्र सक्षम कुमार (10) एवं दूसरे की पहचान धारोपाली निवासी रामबाबू दास के पुत्र आदित्य कुमार (12) के रूप में हुई है. बताया गया कि अचानक सामने से ट्रक आ जाने से साइकिल का संतुलन बिगड़ गया, जिससे दोनों बच्चे बिना रेलिंग के पुल के नीचे गिर गये. ग्रामीणों के अनुसार, वहां हमेशा ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, फिर भी किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने रेलिंग निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं की है़ अब तक कई बार रेलिंग निर्माण कराये जाने की मांग की जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है