सकरा बाजार गयी दो किशोरी को किया अगवा
सकरा़ थाना क्षेत्र के एक गांव से दो किशोरी को अगवा कर लिया गया़ इसको लेकर अगवा दोनों किशोरी की मां ने शुक्रवार को सकरा थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी है.
सकरा़ थाना क्षेत्र के एक गांव से दो किशोरी को अगवा कर लिया गया़ इसको लेकर अगवा दोनों किशोरी की मां ने शुक्रवार को सकरा थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी है. दोनों किशोरी के अगवा करने का आरोप एक ही युवक पर लगाया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है. घटना तीन दिन पूर्व की बताई जा रही है. अगवा दोनों किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पूर्व अपने घर से दोनों किशोरी बाजार जाने के बहाने घर से निकली थी, जो देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल रहा है. साथ ही दोनों का मोबाइल भी बंद है. खोजबीन के दौरान गांव के लोगों ने उक्त दोनों किशोरी को गांव के एक युवक के साथ देखने की बात कही है. गांव से युवक भी नदारद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है