कार्यकर्ता सम्मेलन में सकरा से जाएंगे दो हजार जदयू कार्यकर्ता
कार्यकर्ता सम्मेलन में सकरा से जाएंगे दो हजार जदयू कार्यकर्ता
सकरा़ प्रखंड जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष साधु शरण कुशवाहा ने की. बैठक में 18 जनवरी को होने वाले एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा हुई. विधायक अशोक कुमार चौधरी ने सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया. उन्होंने सकरा से दो हजार लोगों को शामिल होने की बात कही. इस पर एक मत से सभी वक्ताओं ने सम्मेलन को सफल बनाने की बात कही. बैठक को सकरा विधानसभा प्रभारी अमरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल राम, ब्रजेश सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, रंजना पटेल, शशिभूषण पासवान, संजय पासवान, संजय साह, अनिल राम, प्रभात कुमार, शम्भू शरण मिश्रा, रमेश चौधरी आदि लोगों ने सम्बोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है