कटौझा मोड़ पर दो ट्रक टकराये, एक चालक जख्मी
कटौझा मोड़ पर दो ट्रक टकराये, एक चालक जख्मी
औराई. थाना क्षेत्र के कटौझा स्थित सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच पर सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार दो ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी़ घटना में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया़ जख्मी चालक को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने एसकेएमसीएच भेज दिया. जख्मी चालक की पहचान औराई थाने के ही बेदौल गांव निवासी छोटू पंडित के रूप में हुई है. वहीं, घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी़ बेदौल ओपी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया. विदित हो कि कटौझा व बेदौल के साथ ही बेनीपुरी सेतु की दोनों तरफ तीखा मोड़ है, जहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कई घटनाओं के बाद भी स्थानीय प्रशासन ने उक्त तीखे मोड़ की निशानदेही नहीं की है, जो लोगों के लिए सड़क जानलेवा बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है