सकरा में ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

सकरा में ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 9:59 PM

प्रतिनिधि, सकरा मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के ढोली एवं दुबहा रेलवे स्टेशन के बीच सतपुरा गांव स्थित 76 नंबर रेलवे फाटक के निकट बुधवार की शाम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने मामले की सूचना सकरा पुलिस को दी. इसके बाद डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. लेकिन शव की पहचान नहीं हो रही थी. इसी बीच एक 10 वर्षीय बच्चे ने शव की पहचान की. उसके बाद मामले की सूचना परिजनों को दी गयी. दोनों महिलाओं के परिजनों ने शव की पहचान कर ली. मृतका की पहचान मिश्रौलिया निवासी संजीता देवी एवं प्रमीला देवी के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि दोनों महिला किसी काम से घर से सुजावलपुर के लिए निकली थी. सुजावलपुर चौक से घर लौटते समय रेललाइन पार कर रही थी. इसी दौरान रेललाइन से गुजर रही एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट आने से दोनों की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version