पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर
पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर
प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में एन एच 722 मुजफ्फरपुर छपरा मार्ग रेवारोड में गुरुवार को रेवाघाट गिरी चौक के समीप एक अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के अजीजपुर निवासी श्यामनंदन तिवारी के पुत्र अनोज कुमार और सुरेंद्र तिवारी के पुत्र सुशील कुमार के रूप में हुई है. दोनों युवक सगे चचेरे भाई है. घटना की सूचना पर पहुंची सरैया गश्ती पुलिस से दोनों जख्मी को सीएचसी लाया. जख्मी को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. परिजन दोनों को जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों भाई बाइक से अपनी फुआ के गृह प्रवेश में अम्बारा गए थे. कुछ कार्य से दोनों सारण जिले के मकेर की तरफ जा रहे थे. तभी सारण से मुजफ्फरपुर की तरफ आ रही एक अनियंत्रित पिकअप की चपेट बाइक आ गये. पिकअप चालक गाड़ी को छोड़ कर उपचालक के साथ फरार हो गया. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है