जनार में बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
औराई. थाना क्षेत्र के एनएच-77 पर जनार बांध के निकट मंगलवार की सुबह क्षत-विक्षत अवस्था में दो शव लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी़
सीतामढ़ी से दोस्त के साथ गोरखपुर जा रहा था साहेबगंज का युवक एनएच-77 पर हादसे के बाद क्षत-विक्षत शव पुलिस ने किया बरामद औराई. थाना क्षेत्र के एनएच-77 पर जनार बांध के निकट मंगलवार की सुबह क्षत-विक्षत अवस्था में दो शव लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी़ मौके पर पहुंचे बेदौल ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों युवकों की पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए शव एसकेएमसीएच भेज दिया. हालांकि घटनास्थल पर एक मोबाइल गिरा हुआ मिला, जिसे पुलिस ने खोलने का प्रयास किया़ मगर विफल रही़ पुलिस ने शव की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से सोशल ग्रुप के माध्यम से प्रसारित करने का आग्रह किया, तब जाकर देर शाम तक पीड़ित के घर वालों तक घटना की सूचना पहुंच पायी. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि एक युवक की पहचान दिलीप कुमार पिता सुरेंद्र राम के रूप में हुई है, जो साहेबगंज थाना क्षेत्र के परसौनी दुबे गांव का निवासी था़ वहीं दूसरे मृतक की पहचान सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र के कोईली ग्राम के पप्पू कुमार के रूप में हुई है़ दोनों दोस्त थे और गोरखपुर में रह रहे थे. बाइक से गोरखपुर जाने के दौरान ही हादसा हो गया, जिसमें दोनों की मौत हो गयी़ साहेबगंज:: गोरखपुर में चार वर्षों से बेयरा का काम करता था दिलीप साहेबगंज. परसौनी रईसी पंचायत के परसौनी दूबे निवासी सुरेंद्र राम के पुत्र दिलीप कुमार (24) की मौत के बाद शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया़ वहीं परिजनों का रो-राेकर बुरा हाल हो गया़ परिजनों ने बताया कि दिलीप सोमवार को बाइक से अपने घर से निकला था़ सीतामढ़ी जिले के नानपुर निवासी अपने मित्र पप्पू साह के साथ औराई में मेला देखकर मित्र के घर चला गया. इसके बाद मंगलवार की सुबह बाइक से मित्र पप्पू के साथ गोरखपुर जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे दोनों की मौत औराई थाना क्षेत्र के जनार चौक के पास एसएच-77 पर हो गयी. वह गोरखपुर में चार वर्षों से किसी होटल में बेयरा का काम करता था. पोस्टमार्टम के बाद घर पर शव पहुंचते ही लोग गम में डूब गये. दिलीप दो भाइयों में बड़े थे. उनकी शादी तय हो चुकी थी. जानलेवा बन गया है एनएच-77, डिवाइडर लगाने की मांग औराई. सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर जाने वाले एनएच-77 को नेशनल हाइवे का दर्जा तो दे दिया गया़ मगर सड़क की स्थिति बदहाल है, जिससे आये दिन लोग हादसे में अपनी जान गवां रहे है़ं सड़क पर मानक के अनुरूप न तो डिवाइडर लगाया गया है और न ही सुरक्षा के लिए साइन बोर्ड लगाये गये हैं. बावजूद राहगीरों को रुन्नीसैदपुर में टोल टैक्स भी चुकाना पड़ता है़ सामाजिक कार्यकर्ता दिनबंधु क्रांतिकारी, जदयू नेता सुरेश कुमार साहू सहित कई सामाजिक संगठनों ने एनएच पर जल्द डिवाइडर लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है