प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के गोरिगावां गांव से होकर गुजरने वाली गंडक नदी में शुक्रवार की सुबह भुंइया बाबा की पूजा को लेकर स्नान करने गये दो युवक डूब गये़ घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने खोजने का काफी प्रयास किया़ लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम दोपहर से शाम तक डूबे युवकों को खोजती रही, लेकिन असफलता मिली. नदी में डूबे दोनों युवक बनौली गांव निवासी राजकरण शर्मा के पुत्र अंकित कुमार (20) तथा गोरिगावां गांव निवासी नवल किशोर राय के पुत्र विनोद कुमार (20) हैं. मामले में जिला परिषद प्रतिनिधि मुन्ना राइन, मुखिया विजय शर्मा आदि ने बताया कि गांव में भुंइया बाबा की पूजा को लेकर श्रद्धालु स्नान करने आये थे. इसी क्रम में अंकित डूबने लगा. तभी विनोद अपने मित्र को बचाने गया, जिस दौरान दोनों डूब गये. अंकित स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र था. वहीं विनोद इंटर का छात्र था. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि गोरिगावां घाट पर मगरमच्छ काफी संख्या में है. इस कारण यह भी आशंका है कि दोनों किशोरों को मगरमच्छ निगल गया होगा. वहीं एसआइ मिथलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को दोनों डूबे युवकों को खोजने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन बरामदगी नहीं हो पायी है. पुनः शनिवार को खोजबीन की जायेगी.
Advertisement
भुंइया बाबा की पूजा के लिए स्नान करने गये दो युवक गंडक नदी में डूबे
सरैया थाना क्षेत्र के गोरिगावां गांव से होकर गुजरने वाली गंडक नदी में शुक्रवार की सुबह भुंइया बाबा की पूजा को लेकर स्नान करने गये दो युवक डूब गये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement