भुंइया बाबा की पूजा के लिए स्नान करने गये दो युवक गंडक नदी में डूबे

सरैया थाना क्षेत्र के गोरिगावां गांव से होकर गुजरने वाली गंडक नदी में शुक्रवार की सुबह भुंइया बाबा की पूजा को लेकर स्नान करने गये दो युवक डूब गये़

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 1:39 AM

प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के गोरिगावां गांव से होकर गुजरने वाली गंडक नदी में शुक्रवार की सुबह भुंइया बाबा की पूजा को लेकर स्नान करने गये दो युवक डूब गये़ घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने खोजने का काफी प्रयास किया़ लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम दोपहर से शाम तक डूबे युवकों को खोजती रही, लेकिन असफलता मिली. नदी में डूबे दोनों युवक बनौली गांव निवासी राजकरण शर्मा के पुत्र अंकित कुमार (20) तथा गोरिगावां गांव निवासी नवल किशोर राय के पुत्र विनोद कुमार (20) हैं. मामले में जिला परिषद प्रतिनिधि मुन्ना राइन, मुखिया विजय शर्मा आदि ने बताया कि गांव में भुंइया बाबा की पूजा को लेकर श्रद्धालु स्नान करने आये थे. इसी क्रम में अंकित डूबने लगा. तभी विनोद अपने मित्र को बचाने गया, जिस दौरान दोनों डूब गये. अंकित स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र था. वहीं विनोद इंटर का छात्र था. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि गोरिगावां घाट पर मगरमच्छ काफी संख्या में है. इस कारण यह भी आशंका है कि दोनों किशोरों को मगरमच्छ निगल गया होगा. वहीं एसआइ मिथलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को दोनों डूबे युवकों को खोजने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन बरामदगी नहीं हो पायी है. पुनः शनिवार को खोजबीन की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version