15 को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित
UGC NET exam postponed
मुजफ्फरपुर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट की 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है. एनटीए की ओर से सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी की गयी है. कहा गया है कि मकर संक्रांति, पोंगल व अन्य त्योहारों को लेकर एनटीए से परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया गया था. ऐसे में अभ्यर्थियों की मांग और त्योहार को देखते हुए 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. इसकी नयी तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी. बता दें कि 15 जनवरी को कुल 23 विषयों की परीक्षा दोनों पालियों को मिलाकर ली जानी थी. पहली पाली में संस्कृत, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, जैपनिज, पर्फार्मिंग आर्ट-डांस, ड्रामा और थियेटर, इलेक्ट्रॉनिक साइंस, वीमेन स्टडीज, लॉ और नेपाली विषय की परीक्षा होनी थी. वहीं दूसरी पाली में इंडियन नॉलेज सिस्टम, मलयालम, उर्दू, लेबर वेलफेयर, पर्सनल मैनेजमेट्र इंडस्ट्रियल रिलेशंस, लेबर एंड सोशल वेलफेयर, ह्युमन रिसोर्स मैनेजमेंट, क्रिमिनोलॉजी, ट्राइबल एंड रिजनल लैंग्वेज, लिटरेचर, लोक साहित्य, कोंकनी और इंवायरोमेंटल स्टडीज की परीक्षा होनी थी. अभ्यर्थियों को कहा गया है कि वे एनटीए के वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. नयी तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है