साहेबगंज सीओ को अल्टीमेटम, कार्यशैली सुधारें
साहेबगंज सीओ को अल्टीमेटम, कार्यशैली सुधारें
=अलका कुमारी ठीक से नहीं कर रहीं काम=डीएम ने लापरवाही पर मांगा है स्पष्टीकरण
मुजफ्फरपुर.
साहेबगंज सीओ अलका कुमारी को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कार्यशैली में सुधार करने के लिए अंतिम तौर पर अल्टीमेटम दिया है. बता दें कि पहले विभाग की ओर से दो बार और अब डीएम सुब्रत कुमार सेन ने भी उनसे कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा है. सात दिनों का समय दिया गया है. कहा है कि निर्धारित समय के अंदर अगर जवाब नहीं दिया गया तो प्रपत्र क गठित कर विभाग को अग्रसारित कर देंगे. पूर्व में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सहायक निदेशक ने भी उनसे स्पष्टीकरण मांगा था. उन्होंने भी कार्यालय से अनुपस्थित रहने और मुख्यालय में नहीं रहने की शिकायत प्राप्त होने की बात कही थी. इससे पूर्व भी विभाग की ओर से डिजीटल खतियान के मामले को लंबित रखने पर स्पष्टीकरण मांगा गया था. अब डीएम ने उन्हें अंतिम रूप से कार्यशैली में सुधार लाने के लिए अल्टीमेटम दिया है. दरअसल पिछले दिनों एसडीओ पश्चिमी ने साहेबगंज अंचल का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान वे अनुपस्थित मिलीं. उनके साथ और भी कई कर्मी गायब थे. एसडीओ पश्चिमी ने उनसे अनुपस्थिति का कारण पूछा तो गलत जानकारी दी गई. डीएम को एसडीओ पश्चिमी ने रिपोर्ट भी की. इसके आलोक में डीएम ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशैली से सरकार की छवि धूमिल हो रही है.यह कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही व उदासीनता को दर्शाता है. मुहर्रम के अवसर पर भी बिना अनुमति गायब थीं. विभाग की ओर से सख्त निर्देश है कि सभी सीओ मुख्यालय में ही निवास करेंगे, लेकिन साहेबगंज सीओ पटना से प्रतिदिन आना जाना करती हैं. इस कारण देरी होती है और सरकारी कामकाज बाधित हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है