दुखद घटना
-अहले सुबह की घटना, नाइट ड्यूटी से लौटने के दौरान हुआ हादसा-दुर्घटना बाद ट्रॉली को अलग कर ट्रैक्टर लेकर भाग निकला चालक
मुजफ्फरपुर.
भगवानपुर ओवरब्रिज पर रविवार की अहले सुबह बेकाबू ट्रैक्टर ने निजी कंपनी के सुपरवाइजर की बाइक में पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जोर थी कि पताही मधुबन गांव के रहनेवाले और सुपरवाइजर 42 वर्ष के राजेश कुमार झा ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे फंस गये. चालक ने घबराकर भागने के क्रम में करीब 50 मीटर से अधिक तक बाइक समेत सुपरवाइजर को घसीट दिया. इसके बाद भी जब बाइक ट्रॉली से अलग नहीं हुई तो चालक ने इसे अलग करते हुए ट्रैक्टर लेकर भाग निकला. बुरी तरह घायल राजेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोग व सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गयी. सदर थाने की पुलिस ने समझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. राजेश झा सरैयागंज स्थित एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करते थे. वे शनिवार को नाइट ड्यूटी के बाद बाइक से पताही मधुबन के लौट रहे थे.तभी भगवानपुर ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें ठोकर मार दी. सड़क पर गिरे तो बाइक समेत ट्रॉली में फंस गये. भागने की कोशिश में ट्रैक्टर चालक ने उन्हें घसीट दिया. इसी दौरान उनकी मौत हो गयी. प्रभारी थानेदार चंद्र शेखर आजाद ने बताया कि सीसीटीवी में ट्रैक्टर की पहचान कर रहे हैं. मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है