Muzaffarpur News : प्रशासन के तत्वावधान में सिकंदरपुर स्थित न्यू खेल भवन में विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता करायी गयी. इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 5 टीमें भोला सिंह उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर, मुखर्जी सेमिनरी, हरि सिंह छपरा उच्च विद्यालय कांटी, जिला स्कूल, बीबी कॉलेजिएट की टीम ने भाग लिया. वहीं बालिका वर्ग की 6 टीमें, राधा देवी बालिका उच्च विद्यालय, कृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय, मुखर्जी सेमिनरी, चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय, आदर्श विद्यालय मुरौल व महिला शिल्प कला बालिका उच्च विद्यालय की टीम ने भाग लिया. बालक वर्ग के मुकाबले में भोला सिंह उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर की टीम ने हरि सिंह उच्च विद्यालय कांटी को 44- 40 से हराकर विजेता बनी.
बालिका वर्ग में मुखर्जी सेमिनरी विद्यालय की टीम ने राधा कृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय को 28 -16 से हरा दिया. डीइओ अजय कुमार व जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया. विजेता व उपविजेता टीम को डीइओ ने जर्सी, पैंट, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मंच संचालन शारीरिक शिक्षक करुणेश सिंह ने व धन्यवाद ज्ञापन जिला खेल प्राधिकारी मिथिलेश कुमार ने किया. मौके पर राजेंद्र कुमार, शारीरिक शिक्षक रामकुमार शर्मा, अजय ठाकुर, मुकेश, समरेश, लाल बाबू सिंह, मिथिलेश, सुबोध, तिरुपति नंदन, बालमुकुंद, मंजीत मौजूद रहे.
Also Read : Muzaffarpur News : साहेबगंज के युवक की बेंगलुरु में मौत, शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन