15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिक निभाये जिम्मेवारी, घर से निकल कर मतदान करें

बुद्धिजीवी विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कांटी के भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में लोकमत जागरण सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया.

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बुद्धिजीवी विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कांटी के भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में लोकमत जागरण सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता पूर्व डीजीपी डी एन गौतम ने कहा एवरी वोट मैटर्स, इसलिये घर से निकलें और मतदान करें. पूर्व डीआइजी डाॅ सुकन पासवान प्रज्ञाचक्षु ने कहा कि आज देश का आम चुनाव है. यह सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. हम पांच वर्षों के लिए अपनी सरकार चुनते हैं. पूरा देश और उसके संसाधन इसे सुंदर, शांति पूर्ण, निष्पक्ष व सुव्यवस्थित ढंग से पूरा करने में लगे हैं, परंतु ऐसे समय में भी हम नागरिक अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. यह खेद का विषय है. आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ सहजानंद सिंह ने कहा कि 40 फीसदी लोग मतदान नही कर रहे. केवल 60 फीसदी के आस पास मत डाले जा रहे हैं. ऐसे में प्रबुद्ध समाज द्वारा जाति, ऊंच नीच, धार्मिक उन्माद से रहित एक स्वच्छ प्रगतिशील व राष्ट्रनिष्ट सरकार को चुनने हेतु मतदाता जागरण के कार्य किये जा रहे हैं. अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डा.भगवानलाल सहनी ने कहा कि मतदान हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है. सामाजिक कार्यकर्ता देवव्रत प्रसाद ने विषय प्रवेश कराया. प्रमुख वक्ता प्रो.अरुण कुमार, पूर्व विधान पार्षद डाॅ महाचंद्र सिंह, डाॅ तारण रॉय, डाॅ ओपी राय, डाॅ संजय पंकज, उदय शंकर प्रसाद सिंह, प्रो जयकांत सिंह जय, मदन प्रसाद सिंह, विमल कुमार उप्पल, इं.बलराम सिंह, भूमिहार ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संयोजक अरुण शर्मा, भू-हित के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, युवा रक्तदानी अंकित भारद्वाज, अमिताभ कुमार, अनिल कुमार, प्रो राजेश वर्मा, शशांक शेखर, रंधीर कुमार, सुधांशु कुमार, ललित कुमारव मोनालिसा उपस्थित रहे. मंच संचालन विजय शाही व धन्यवाद ज्ञापन रंगीश ठाकुर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें