-मंत्री ने की प्रभात खबर के नया पौधा नया जीवन अभियान की सराहना मुजफ्फरपुर. प्रभात खबर के नया पौधा नया जीवन अभियान को और गति देने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ राजभूषण चौधरी निषाद ने प्रभात खबर के प्रिटिंग प्रेस कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया. सामाजिक सरोकार से जुड़े अखबार ने इस अभियान की शुरुआत 15 जुलाई को एलएस कॉलेज स्थित गांधी कूप से की थी. इसके बाद शहर के स्कूलों में लगातार पौधरोपण किया जा रहा है. डॉ राजभूषण चौधरी निषाद ने भी अखबार के इस मुहिम की सराहना की. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब स्थिति में पहुंच रहा है. इसे बेहतर करने और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिये पौधरोपण सबसे अच्छा तरीका है. इस अभियान में सभी लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और पौधरोपण पर विशेष रूप से जोर देना चाहिए. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव, , मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, जिला उपाधयक्ष विशेश्वर प्रसाद शंभु, अंकज कुमार, ज़िला महामंत्री धर्मेंद्र साहू, प्रभु कुशवाहा, जिला मंत्री धनंजय झा, नचिकेता पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, डॉ साकेत शुभम् ठाकुर विकास गुप्ता, समेत शान्तनु शेखर, मुकुल सिंह सहित अन्य समाजसेवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है