केंद्रीय राज्य मंत्री ने 12वीं के बच्चों को क्लास में पढ़ाया
जिले के सांसद व केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राज भूषण निषाद चौधरी चंद्रहट्टी पहुंचे और भूप नारायण सिंह सिया निरंजन इंटर कॉलेज के छात्र व छात्राओं से मिले.
पूर्व विधायक साधुशरण शाही एवं सियावती कुंवर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया प्रतिनिधि, कुढ़नी जिले के सांसद व केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राज भूषण निषाद चौधरी चंद्रहट्टी पहुंचे और भूप नारायण सिंह सिया निरंजन इंटर कॉलेज के छात्र व छात्राओं से मिले. उन्होंने 12वीं के साइंस एवं आर्ट्स के छात्रों का क्लास लिया. इसके पहले मंत्री ने पूर्व विधायक साधुशरण शाही एवं सियावती कुंवर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. बच्चों ने कहा कि मुझे प्रतिदिन आप एक क्लास जरूर लें तो उन्होंने कहा कि आप जैसे होनहार बच्चों की चिंता मुझे है. कहा कि मैं प्रत्येक शनिवार को जिले के किसी विद्यालय या महाविद्यालय में अचानक पहुंच कर बच्चों के बीच पढ़ाई का कार्य करूंगा. अच्छे शैक्षणिक माहौल होने पर विद्यालय एवं महाविद्यालयों पर और ध्यान दिया जायेगा़ उन्होंने कहा कि मैंने भी एक सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है और एमबीबीएस की पढ़ाई कर एक चिकित्सा पदाधिकारी बना. आज भी मुझे पढ़ाई से ज्यादा लगाव है. पोखर सह छठ पूजा घाट का निरीक्षण किया उसके बाद उन्होंने अनंत कमतौल गांव के एक पोखर सह छठ पूजा घाट का निरीक्षण किया और उसे दुरुस्त करने की बात कही. उसके बाद चंद्रहट्टी स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया. उस विद्यालय परिसर में बारिश का पानी लगे रहने पर नाराजगी जतायी और बीडीओ को फोन किया. लेकिन उनका दोनों फोन नम्बर बंद मिलने पर डीएम को जानकारी दी. उन्होंने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चंद्रहटी का भी औचक निरीक्षण किया. मौके पर प्राचार्य दिनेश कुमार, महाविद्यालय के अध्यक्ष सुनील कुमार, भाजपा नेता शशिरंजन कुमार, दिलीप कुमार सिंह, सोनू कुमार, इट्टु कुमार के अलावा ग्रामीण एवं महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी मौजुद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है