12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र के कृषि कानून की प्रति जलायी

संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र के कृषि कानून की प्रति जलायी

मुशहरी़ संयुक्त किसान मोर्चा के अखिल भारतीय आह्वान पर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय चौक पर केंद्र सरकार द्वारा वापस लिये गये तीन काले कानून को फिर से राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति के रूप में लाने का विरोध किया गया़ इस दौरान प्रतिवाद मार्च निकाला गया एवं विपणन नीति की प्रति जलायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि एक साल चले किसानों के आंदोलन और सात सौ से अधिक किसानों की शहादत के बाद केंद्र सरकार को तीनों कृषि से संबंधित काले कानून को वापस लेना पड़ा था. अब फिर उसी कानून को नयी राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति के रूप में लायी है, जो किसान, मजदूर और देश विरोधी है. फिर से देश के किसान केंद्र के किसान विरोधी मंसूबों को झुकने पर मजबूर कर देगा. इसलिए केंद्र अविलंब राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति को वापस ले, जेल में बंद किसानों को अविलंब रिहा करे. वक्ताओं ने किसानों-मजदूरों-युवाओं सहित अन्य लोगों से आह्वान किया कि 26 जनवरी 2025 को आयोजित किसान ट्रैक्टर मार्च मुजफ्फरपुर जिले में होगा. उसमें बड़ी संख्या में शामिल होकर किसान आंदोलन को मजबूत करें. अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के राज किशोर राम, इलियास, इस्माइल, शिव शंकर सिंह, एएकेकेएमएस के नवीन शाही, एआइएमकेएस के राजू शाह, कमल राम, गंगा शाह, भाकपा माले के परशुराम पाठक आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें