प्रमाणपत्र की मौलिकता जांचने के लिए शुल्क नहीं लेंगे विवि
प्रमाणपत्र की मौलिकता जांचने के लिए शुल्क नहीं लेंगे विवि
मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू समेत देशभर के विश्वविद्यालय, कॉलेज या कोई भी शिक्षण संस्थान प्रमाणपत्र की मौलिकता जांचने के लिए शुल्क नहीं लेंगे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इसको लेकर विश्वविद्यालयों को स्पष्ट निर्देश दिया है. कहा है कि स्टाफ सलेक्शन कमीशन की ओर से आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन से असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद के लिए उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच के लिए विश्वविद्यालयों को भेजा गया था. ऐसे में कई विश्वविद्यालयों की ओर से प्रमाणपत्र की मौलिकता की जांच के लिए फीस की मांग की गयी. कहा गया है कि यह विश्वविद्यालयों का कर्तव्य है कि वह अपने यहां से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के प्रमाणपत्र की मौलिकता की जांच कर रिपोर्ट दे. ऐसे में किसी प्रकार की फीस लेना उचित नहीं है. यूजीसी के सचिव मनीष आर.जोशी की ओर से यह पत्र विवि के कुलपति और सभी संबद्ध संस्थानों के प्राचार्याें को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है