14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वविद्यालय ने 267 शिक्षकों को दिया सीनियर ग्रेड पे में प्रमोशन

विश्वविद्यालय ने 267 शिक्षकों को दिया सीनियर ग्रेड पे में प्रमोशन

:: 276 शिक्षक हुए थे अपेयर, नौ शिक्षकों मानदंड पर नहीं उतरे खड़े :: एक जुलाई को ही प्रमोशन के लिए जारी होनी थी अधिसूचना, कुलसचिव के बदलने से हुआ विलंब

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों और विभागों में नियुक्त सहायक प्राध्यापकों काे सीनियर ग्रेड पे में प्रमोशन मिला है. उन्हें एकेडमिक लेवल 10 से 11 में प्रोन्नति दी गयी है. 276 शिक्षक प्रमोशन के लिए अपेयर हुए थे. इसमें से मानदंड पर खरा उतरने वाले 267 शिक्षकों को प्रमोशन मिल गया है. नौ शिक्षकों को प्रमोशन नहीं मिल सका है. कुलपति प्रो.डीसी राय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक जुलाई को प्रमोशन की चिट्टी जारी करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन कुलसचिव के बदले जाने के कारण इसमें विलंब हुआ. सहायक प्राध्यापकों को छह हजार से सात हजार के ग्रेड पे में प्रमोट किया गया है. उन्होंने बताया कि इसमें केवल पेपर सलेक्शन होता है. प्रमोशन की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है. शीघ्र ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. बता दें कि प्रोन्नति की मांग को लेकर पूर्व में शिक्षक संगठनों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की थी.

————————

विषय- कुल आवेदक, योग्य

बॉटनी- 11, 10

गणित- 12, 10

भौतिकी- 19, 19

इलेक्ट्रॉनिक्स- 02, 02

जूलॉजी- 09, 09

रसायनशास्त्र- 14, 14

कॉमर्स- 08, 08

मैथिली- 02, 02

अंग्रेजी- 16, 16

संस्कृत- 05, 05

हिंदी- 27, 26

दर्शनशास्त्र- 14, 14

भूगोल- 13, 13

गृहविज्ञान- 13, 10

अर्थशास्त्र- 27, 26

इतिहास- 31, 31

राजनीति विज्ञान- 24, 23

मनोविज्ञान- 35, 35

लाॅ- 02, 02

कुल- 276, 267 B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें