दो अक्तूबर को विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर का शुभारंभ
दो अक्तूबर को विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर का शुभारंभ
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र की दो अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर फिर से शुरुआत की जायेगी. इसको लेकर स्वास्थ्य केंद्र के भवन को दुरुस्त किया जा रहा है. एक दिन पूर्व निर्माण कार्यों का कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान कुलपति ने स्वास्थ्य केंद्र की बाउण्ड्री सहित अन्य निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने व आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग शाखा के पदाधिकारियों को दिया था. कुलपति ने कहा कि 02 अक्तूबर को विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के भूतपूर्व सुपरिडेंडेंट प्रो. जीके ठाकुर, शहर के चर्चित चिकित्सक व बीएचयू के एलुमनाइ डॉ राजेश कुमार जायसवाल भी उपस्थित रहे. प्रो. ठाकुर व डॉ जायसवाल ने स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण सुझाव कुलपति को दिया. इस दौरान कुलानुशासक प्रो. बीएस राय, आइक्यूएससी के निदेशक प्रो. कल्याण कुमार झा, कुलसचिव प्रो. अपराजिता कृष्णा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. बता दें कई वर्षों से विश्वविद्यालय का हेल्थ सेंटर बंद पड़ा हुआ है. इससे विश्वविद्यालय के छात्रों को फर्स्ट एड के लिए भी बाहर जाना पड़ता है. विशेषकर छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं और यहां के कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा था. अब इसकी शुरुआत से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को परिसर में ही ओपीडी की सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है