16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि में स्थापित होगा इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर, शोधार्थियों को मिलेंगी सुविधाएं

नैक मूल्यांकन को लेकर विवि कर रहा पहल, अलग-अलग कमेटियों का गठन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू में रिसर्च व प्रायोगिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए विवि में इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर स्थापित होगा. साइंस संकाय के सभी विभागों के लिए यहां उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. सेंटर की स्थापना के लिए तैयारी शुरू हो गयी है. कुलपति के आदेश पर कमेटी का गठन कर आगे की कार्यवाही शुरू हो गयी है. इस सेंटर में सभी विभागाें के शिक्षक व रिसर्च स्कॉलर शोध कर सकेंगे. यहां सैंपल की टेस्टिंग भी की जाएगी. रिसर्च एडवाइजरी कमेटी की बैठक में इसपर सहमति बनी है. इसके लिए पीजी भौतिकी विभाग का चयन किया गया है. बाद में इसके लिए डेडिकेटेड भवन के निर्माण की बात कही गयी है. इसमें टेक्निशियन की भी व्यवस्था की जाएगी. सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर के लिए बनी कमेटी में भौतिकी विभाग की प्राे संगीता सिन्हा की मुख्य भूमिका होगी. वहीं, कमेटी में साइंस फैकल्टी के सभी विभागाध्यक्षाें काे शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्राे रजनीश गुप्ता, पीजी इतिहास विभाग के डाॅ गाैतम चंद्रा, पीजी रसायनशास्त्र के डाॅ राजेश कुमार व अंग्रेजी विभाग की डाॅ विनम्रता को भी जगह दी गयी है.

इंक्यूवेशन व इनोवेशन-बिजनेस लैब भी विकसित होगी:

विवि में इंक्यूवेशन व इनोवेशन-बिजनेस लैब का गठन किया जाएगा. कुलसचिव ने इसकी अधिसूचना जारी की है. इस लैब के लिए गठित कमेटी में डीएसडब्ल्यू प्रो आलोक प्रताप सिंह, डॉ जितेशपति त्रिपाठी, डॉ अभय नंदा श्रीवास्तव, डॉ चौधरी साकेत कुमार, डॉ अनीता, रशियन विभाग की डॉ सुषमा, डॉ शिवेश, डॉ निवेदिता को शामिल किया गया है. वहीं ऑडियो विजुअल, थियेटर व लेक्चर कैप्चरिंग सिस्टम भी विकसित होगा. इसमें डॉ अमर बहादुर शुक्ला, डॉ राजेश्वर, डॉ पयोली, डॉ प्रवेश पाठक को शामिल किया गया है. एनिमल हाउस के लिए डॉ विपुल वैभव, डॉ बृजकिशोर सिंह व डॉ जयनाथ, म्यूजियम सेल के लिए प्रो राजेश्वर सिंह, प्रो प्रदीप चौधरी, डॉ गौतम चंद्रा, डॉ देवेंद्र प्रताप तिवारी व डॉ मनीष झा काे शामिल किया गया है. बैटरी ऑपरेटेड गोल्फ के लिए बनी कमेटी में प्रॉक्टर प्रो बीएस राय, डीओ डॉ रमेश विश्वकर्मा व डॉ प्रवेश पाठक, क्रेच के लिए गठित कमेटी में डॉ अनुपम, डॉ कादंबनी, डॉ तूलिका सिंह व डॉ रेखा सिंह को रखा गया है. वहीं विवि के हेल्थ सेंटर में एलुमनाइ एसोसिएशन, डॉ अंकिता सिंह व डॉ अंजलि चंद्रा को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें