18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क से पंजीकृत हुआ बीआरएबीयू

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क से पंजीकृत हुआ विवि

मुजफ्फरपुर.

एनआइआरएफ (राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क) में बीआरएबीयू पंजीकृत हुआ. वीसी प्रो दिनेश चंद्र राय व पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने संयुक्त रूप से एनआइआरएफ की वेबसाइट पर प्रारूप को सबमिट किया.आइक्यूएसी के निदेशक प्रो कल्याण झा ने बताया कि वीसी प्रो दिनेश चंद्र राय की पहल एवं कुशल मार्गदर्शन में पहली बार विवि एनआइआरएफ में पंजीकृत हुआ है.

एनआइआरएफ की प्रक्रिया देश स्तर पर वर्ष 2015 से चल रही है. आइक्यूएसी टीम एवं एनआइआरएफ के समन्वयक के कठिन परिश्रम से यह कार्य संभव हुआ. एनआइआरएफ में पंजीकृत होने से विश्वविद्यालय की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बन जाती है. नैक मूल्यांकन सहित यूजीसी, रूसा, सीएसआइआर, आइसीएचआर, एनइपी के अलावा भारत सरकार एवं बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त अनुदान व अन्य अकादमिक लाभ मिलने की संभावना बढ़ जाती है. इस सकारात्मक अकादमिक प्रयास की सराहना की गयी.

एनआइआरएफ से सभी डेटा होगा अपडेट

एनआइआरएफ के तहत विवि को विद्यार्थियों के नामांकन के लिए स्वीकृत संख्या, छात्र-छात्राओं की कुल संख्या, प्लेसमेंट, उच्च शिक्षा में प्रगति, शोधार्थियों की संख्या, प्रयोगशाला, उपकरण, संसाधन, पुस्तकालय, प्राध्यापकों की अकादमिक उपलब्धियां, बजट, सतत पोषणीय विकास, बौद्धिक संपदा अधिकार, शोध परियोजना आदि का तय विवरण पेश करना होता है.आइक्यूएसी के निदेशक ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए कुलपति व टीम के प्रति आभार प्रकट किया. वीसी के आवासीय कार्यालय में इस दौरान महाविद्यालय निरीक्षक (कला-वाणिज्य) प्रो राजीव कुमार, एनआइआरएफ के समन्वयक डाॅ जितेश पति त्रिपाठी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें