विवि सेवा आयोग ने 114 अभ्यर्थियों का किया चयन
विवि सेवा आयोग ने 114 अभ्यर्थियों का किया चयन
मुजफ्फरपुर.
बिहार राज्य विवि सेवा आयोग ने 114 अभ्यर्थियाें का चयन करते हुए विभाग काे अनुशंसा भेजी है. इसके आधार पर सरकार के उप सचिव अमित पुष्पक ने कुलसचिवों काे पत्र भेजकर एक महीने के अंदर चयनित अभ्यर्थियाें के चरित्र, पूर्व वृत्त, अर्हता, अनुभव, आरक्षण काेटि सहित अन्य जरूरी प्रमाण पत्राें की जांच कर नियुक्ति व पदस्थापन की प्रक्रिया पूरी करने का अनुराेध किया है. इसमें बीआरएबीयू काे 24 स्थायी प्राचार्य मिले हैं.29 को होगी काउंसेलिंग
कुलसचिव प्राे संजय कुमार ने बताया कि प्रमाणपत्राें की जांच के लिए वीसी के आदेश पर विवि स्तर पर कमेटी गठित की गयी है. कमेटी में कुलाधिपति के प्रतिनिधि के रूप में एक सदस्य काे शामिल करना है. इसके लिए राजभवन से अनुराेध किया गया है. राजभवन से प्रतिनिधि मनाेनीत किये जाने के बाद अभ्यर्थियाें के पदस्थापन की प्रक्रिया कर ली जायेगी. बताया जा रहा है कि 29 अप्रैल काे काउंसेलिंग हाेगी. कुलानुशासक प्राे बीएस राय की अध्यक्षता में काउंसेलिंग की प्रक्रिया हाेगी. कमेटी में डॉ अमर बहादुर शुक्ला, डाॅ गौतम चंद्रा, डाॅ सर्वेश दूबे, डाॅ अंजलि चंद्रा, डाॅ अनुराधा पांडेय व डाॅ विनाेद बैठा रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
