21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि की टीम पुरुष टीम ऑल इंडिया इंटर जोनल इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए की क्वालिफाइ

विवि की टीम पुरुष टीम ऑल इंडिया इंटर जोनल इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए की क्वालिफाइ

-15 वर्षों के बाद बीआरएबीयू की टीम का शानदार प्रदर्शन

-दिसंबर में ऑल इंडिया इंटर जोनल इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैंपियनशिप

-फकीर मोहन विवि ओडिशा, एलएनएमयू दरभंगा, मणिपुर विवि, अटल बिहारी वाजपेयी विवि छत्तीसगढ़ और यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता को हराकर बीआरएबीयू के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू की पुरुष बैडमिंटन टीम ने ऑल इंडिया इंटर जोनल इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइ कर लिया है. नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी इम्फाल, मणिपुर में आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन पुरुष टूर्नामेंट में बीआरएबीयू की टीम अपने पुल की विनर रही. इसमें 68 विश्वविद्यालयों की कुल कुल 17 टीमें भाग ले रही थी. इसमें बीआरए बिहार विवि की टीम तीसरे स्थान पर रही. टीम ने पहले मुकाबले में फकीर मोहन यूनिवर्सिटी ओडिशा को 3-0 से, दूसरे मैच में मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा को 3-0 से, मणिपुर यूनिवर्सिटी को 3-1 से, अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ को 3-2 से और यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता को 3-1 से हराकर ऑल इंडिया इंटर जोनल इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया. टीम में अमृत, समीर, तबरेज और राज आर्यन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. सभी चार खिलाड़ी रामदयालु सिंह कॉलेज के हैं. इसके अलावा तिरहुत फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के सत्यम और बीएमडी कॉलेज वैशाली के तुषार ने भी उम्दा प्रदर्शन किया. दल प्रबंधक और मेंटर डॉ रवि शंकर कुमार ने इसकी जानकारी दी. टीम के कोच के तौर पर नीरज कुमार टीम के साथ जुड़े हैं. ऑल इंडिया बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन दिसंबर के शुरुआत में जेटीटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं राजस्थान में होगा. इसके अलावा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के लिए भी टीम ने क्वालीफाई किया है. इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय ने टीम को बधाइ दी है. विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सलाहकार डॉ संजय सिन्हा, क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ कांतेश कुमार और महेंद्र प्रसाद ने टीम को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें