14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि सीबीसीएस कोर्स की मॉनीटरिंग के लिए बनायेगा कमेटी

विवि सीबीसीएस कोर्स की मॉनीटरिंग के लिए बनायेगा कमेटी

-नये विषयों को विभिन्न विभागों से किया टैग-नोडल विभाग पूरी कराएंगे पढ़ाई

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू ने स्नातक में एनइपी-2020 के तहत चार वर्षीय कोर्स लागू होने व च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के प्रभावी होने से नये विषयों का विकल्प मिलने के बाद उसकी मॉनीटरिंग शुरू की है. पिछले सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं ने नये विषयों की पढ़ाई नहीं होने की शिकायत की थी. बास्केट में कई नये पेपर को जोड़ा गया है. ऐसे में इस सत्र में उसकी पढ़ाई हो सके. इसको लेकर नये विषयों को अन्य विभागों के साथ अटैच कर दिया गया है. नोडल विभाग ही उस पेपर की पढ़ाई पूरी करायेंगे. पठन-पाठन से लेकर प्रश्नपत्र तैयार करने और मूल्यांकन की मॉनीटरिंग के लिए विवि स्तर पर कमेटी का गठन किया जायेगा. एडवाइजरी फाॅर इंप्लीमेंटेशन एंड प्रिपरेशन ऑफ एग्जामिनेशन मैन्युअल फाॅर डिग्री कोर्स प्रस्तावित किया गया है. इसमें कुलानुशासक समेत छह सदस्यों को शामिल किया जायेगा. समिति के सदस्य बैठक कर कक्षाओं में पढ़ाये जाने वाले सिलेबस व शामिल किये जाने वाले नये विषयों को किन विभाग के साथ टैग किया जाये. इसपर निर्णय लेगी. इसके बाद प्रश्न पत्र तैयार करने से लेकर परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन समेत अन्य कार्यों पर भी सर्वसम्मति से फैसला लेगी. इसके बाद चार वर्षीय कोर्स को प्रभावी बनाने के लिए विवि स्तर से कार्यशाला का आयोजन का भी आयोजन किया जायेगा.

बता दें कि चार वर्षीय कोर्स में स्किल एन्हांसमेंट कोर्स व वैल्यू एडेड कोर्स की पढ़ाई करनी है. ऐसे में इन विषयों की पढ़ाई किस विभाग में करायी जाये, यह निर्धारित नहीं है. ऐसे में कॉलेजों में इन विषयों को पढ़ाने में विभिन्न विभागाें के बीच में खींचतान शुरू हो गयी है. ऐसे में विवि स्तर से ही इन विषयों को विभिन्न विभागों को आवंटित करने की तैयारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें