19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि की तीन कमेटी पैट के फाइनल रिजल्ट की करेगी निगरानी

विश्वविद्यालय की तीन कमेटी पैट के फाइनल रिजल्ट की करेगी निगरानी

पीजी विभागाें में अगले सप्ताह से इंटरव्यू की शुरू होगी प्रक्रिया मुजफ्फरपुर. पैट 2022 की लिखित परीक्षा के बाद फाइनल रिजल्ट में पारदर्शी को लेकर निगरानी के लिए अलग-अलग 3 कमेटी गठित की गई है. यह कमेटी एकेडमिक प्वाॅइंट कैलकुलेट करने के साथ ही रिजर्वेशन राेस्टर तैयार करेगी. जिसके आधार पर तीसरी कमेटी के अप्रुवल के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा. वहीं पीजी विभागाें में अगले सप्ताह से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हाेगी. एक-दाे दिन में इंटरव्यू के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अलग से निर्देश जारी किया जायेगा. इससे पहले फाइनल रिजल्ट जारी करने तक सभी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कुलपति के आदेश पर 3 कमेटी गठित की गई है. विभागाें में इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद कमेटी अपना काम करेगी. बता दें कि 23 विषयाें में 243 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. गणित, पर्सियन और इलेक्ट्राॅनिक्स में काेई अभ्यर्थी सफल नहीं हुआ है. 3300 अभ्यर्थियाें ने आवेदन किया था, जिसमें 1625 परीक्षा में शामिल हुए थे. विश्वविद्यालय की ओर से पहला रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें 202 अभ्यर्थी ही सफल हुए. हालांकि इसमें ईडब्ल्यूएस काेटा छूट गया था, जिसे शामिल करके फाइनल रिजल्ट रविवार काे जारी किया गया. ईडब्ल्यूएस काेटे से 41 अभ्यर्थी बढ़ गए. लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से इंटरव्यू और फाइनल रिजल्ट की तैयारी शुरू कर दी गई है. सभी विभागाध्यक्षाें काे इसकी तैयारी का निर्देश दिया गया है. नोडल अधिकारी व को-ऑर्डिनेटर फाइनल रिजल्ट पब्लिकेशन कमेटी के नाेडल अधिकारी प्राे. प्रमाेद कुमार काे बनाया गया है. वहीं, एकेडमिक प्वाॅइंट कैलकुलेशन कमेटी के काे- ऑर्डिनेटर डेवलपमेंट ऑफिसर डाॅ. रमेश विश्वकर्मा और रिजर्वेशन राेस्टर कमेटी के काे-ऑर्डिनेटर कुलसचिव डाॅ. अपराजिता कृष्णा काे बनाया गया है. पैट रिजल्ट के लिए गठित कमेटी व मेंबर – एकेडमिक प्वाॅइंट कैलकुलेशन कमेटी- डीएसडब्ल्यू डाॅ. आलाेक प्रताप सिंह, असिस्टेंट प्राेफेसर डाॅ. अमर बहादुर शुक्ला व डेवलपमेंट ऑफिसर डाॅ. रमेश विश्वकर्मा – रिजर्वेशन राेस्टर कमेटी- कुलसचिव डाॅ. अपराजिता कृष्णा, पाॅलिटिकल साइंस के पूर्व विभागाध्यक्ष प्राे. अनिल कुमार ओझा, डिप्टी – रजिस्ट्रार-2 डाॅ. विनाेद बैठा व असिस्टेंट प्राे. डाॅ. विपुल बरनवाल – फाइनल रिजल्ट पब्लिक कमेटी- नाेडल अधिकारी प्राे. प्रमाेद कुमार, कुलानुशासक प्राे. बीएस राय व परीक्षा नियंत्रक प्राे. टीके डे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें