अगले सत्र में विवि शुरू करेगा रोजगारपरक कोर्स

अगले सत्र में विवि शुरू करेगा रोजगारपरक कोर्स

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:05 PM

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में अगले एकेडमिक सत्र में रोजगारपरक कोर्स की शुरुआत की जाएगी. इसको लेकर विवि की ओर से तैयारी चल रही है. डेयरी साइंस के साथ ही अन्य कई सर्टिफिकेट व डिप्लाेमा कोर्स का प्रस्ताव विवि की ओर से तैयार किया गया है. इसे संबंधन समिति से स्वीकृति दिलाने के बाद एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखा जाएगा. यहां से स्वीकृत होने पर सिंडिकेट व सीनेट से पास करा सरकार व राजभवन को भेजा जाएगा. 22 मई को विवि में न्यू एफलिएशन कमेटी की बैठक होनी है. इसमें विभिन्न कोर्सों को शुरू करने का प्रस्ताव रखा जाएगा. यह बैठक सीनेट हाल में 25 मई को निर्धारित की गई है. विवि में जुलाई में एकेडमिक मुद्दों को लेकर सीनेट की बैठक प्रस्तावित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version