अज्ञात वाहन ने पूर्व मुखिया पति सह राजद नेता को रौंदा, मौत

अज्ञात वाहन ने पूर्व मुखिया पति सह राजद नेता को रौंदा, मौत

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 9:51 PM
an image

प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड की मझौली पंचायत की पूर्व मुखिया सिया देवी के पति सह राजद नेता राम आगर राय की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना के समय वे अपने घर से शहर जा रहे थे. इसी दौरान घटना हो गयी़ स्थानीय लोगों की सूचना पर गरहां थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहां से शव उनके पैतृक गांव तमोलिया पहुंचा, जहां लोग गम में डूब गये़ मामले को लेकर बोचहां थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में राम आगर राय की मौत हो गयी है. उनकी मौत पर बोचहां विधायक अमर पासवान, औराई विधायक रामसूरत राय, गायघाट विधायक निरंजन राय, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, बोचहां प्रमुख साजन पासवान, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, जिला परिषद सदस्य ऋचा कुमारी, बोचहां राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रमाकांत सहनी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राम एकबाल सिंह समेत दर्जनों लोगों ने शोक व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version