अनुपयोगी तार हटेंगे, सात फुट तक पोल पर प्लास्टिक कवर

अनुपयोगी तार हटेंगे, सात फुट तक पोल पर प्लास्टिक कवर

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 9:55 PM

-श्रावणी महोत्सव के लिए एसडीओ पूर्वी ने किया मार्ग का निरीक्षण मुजफ्फरपुर. श्रावणी महोत्सव में रामदयालु गुमटी से लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर तक, रास्ते के अनुपयोगी बिजली के पोल हटाये जायेंगे. साथ ही लटके तारों को हटाया जायेगा. कांवरिया मार्ग के निरीक्षण के बाद एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने यह निर्देश बिजली विभाग को दिया है. साथ कांवरिया मार्ग से अतिक्रमण हटाने को भी कहा है. गरीबनाथ मंदिर तक कांवरिया पथ की सफाई के साथ आरडीएस कॉलेज, जिला स्कूल व द्वारिका नाथ उच्च विद्यालय के ठहराव स्थल पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है. निरीक्षण के बाद एसडीओ ने रामदयालु सिंह पोखर, पड़ाव पोखर और साहू पोखर की विशेष तौर पर बैरिकेडिंग के साथ यहां नाव उपलब्ध कराने और चौबीस घंटे एसडीआरएफ की टीम की तैनाती के लिए अपर नगर आयुक्त और कमांडेंट को लिखा है. इसके अलावा रामदयालु से गरीबनाथ मंदिर तक कुछ अंतराल पर सड़क किनारे बोर्ड लगाना है, जिससे कांवरियों को पता चले कि वह मंदिर से कितनी दूरी पर है. इसके लिए भी अपर नगर आयुक्त को पत्र भेजा गया है.एसडीओ ने बताया कि नाला बनाने के लिए कांवरिया मार्ग में जगह-जगह खुदायी की गयी है. ऐसी स्थिति में कोई अनहोनी हो सकती है, इसलिये डीएम के निर्देशानुसार नगर निगम को समय सीमा के अंदर कार्य कराने को लिखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version