13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंगल में यूपी के पहलवानों का रहा दबदबा

बोचहां प्रखंड के गरहां में चल रहे अर्जुन बाबू पशु मेला हाट बाजार में मंगलवार को दंगल हुआ. इसमें देश-विदेश के दो दर्जन से ज्यादा पहलवान जोड़ों ने दांव खेले.

जॉर्जिया, नेपाल सहित राज्यों से आये पहलवानों ने भी लिया हिस्सा महिला पहलवानों के दांव पर लोगों ने खूब बजायी तालियां प्रतिनिधि, बोचहां (मुजफ्फरपुर) प्रखंड के गरहां में चल रहे अर्जुन बाबू पशु मेला हाट बाजार में मंगलवार को दंगल हुआ. इसमें देश-विदेश के दो दर्जन से ज्यादा पहलवान जोड़ों ने दांव खेले. दंगल में यूपी के पहलवानों का दबदबा रहा. वहीं हरियाणा और दिल्ली के पहलवानों ने भी अपना दमखम दिखाया. महिला, जूनियर व सीनियर मिलाकर कुल 25 जोड़ों ने अपने-अपने पैंतरे दिखाये. इसमें विजेता को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया. अर्जुन बाबू पशु मेला हाट बाजार में हुए दंगल में पुरुष और महिला कुश्ती का आयोजन अलग-अलग किया गया. कुश्ती के दौरान नेपाल के पहलवानों ने भी दमखम दिखाया. वहीं कानपुर के ओमवीर, मेरठ के राजा, अयोध्या हनुमान गढ़ी के छोटा लाठी, दिल्ली की नेहा, मेरठ के साकिर नूर, हरियाणा के अंशु सहित विभिन्न जगहों से आये पहलवानों ने बेहतर प्रदर्शन किया. सभी को आयोजक टीम के पूर्व मुखिया भरत राय, सुभाष यादव, पूर्व प्रमुख सुभद्रा देवी, पूर्व मंत्री रामसूरत कुमार उर्फ रामसूरत राय द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ देखने के लिए जुटी रही. मौके पर हंसलाल राय, श्याम बाबू राय, मिथलेश कुमार, शिवाजी राय, सकलदीप ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया. मेला के आयोजक सह औराई के विधायक रामसूरत राय ने कहा कि कुश्ती में विदेशों यानी जॉर्जिया व नेपाल से आये पहलवानों समेत चार दर्जन से ज्यादा पहलवानों ने दमखम दिखाया. मेले में जिले के स्थानीय पहलवानों को भी मौका दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें