जनता दल यूनाइटेड संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगातार बिहार के जिलों में यात्रा कर पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. वहीं मुजफ्फरपुर में उपेंद्र कुशवाहा के दौरे को लेकर आयोजित एक मीटिंग पर विवाद छिड़ गया है. गायघाट से पूर्व विधायक और जेडीयू कैंडिडेट महेश्वर यादव ने आरोप लगाया है कि तैयारी को लेकर हुए इस बैठक में पार्टी से निलंबित नेता दिनेश सिंह में शामिल हुए, जो कि गलत है.
महेश्वर यादव ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि दिनेश सिंह पार्टी से निलंबित हैं और वे उपेंद्र कुशवाहा के दौरे को लेकर होने वाली तैयारियों में शामिल हो रहे हैं. जब दिनेश सिंह को पार्टी ने 4 दिसंबर 2020 को ही पार्टी से बाहर कर दिया है, तो फिर किस हैसियत से वे पार्टी की बैठकों में शामिल हो रहे हैं.
जिलाध्यक्ष को लेकर कही ये बात- गायघाट से पूर्व विधायक महेश्वर यादव ने अपने पत्र में मुजफ्फरपुर जेडीयू जिलाध्यक्ष मनोज कुमार का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि मैंने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जिलाध्यक्ष ही तैयारी करेंगे, लेकिन जिलाध्यक्ष को दिनेश सिंह दिग्गभ्रमित कर होटल में कार्यक्रम रखवा लिए हैं.
क्या है पूरा मामला- दरअसल, 2020 के विधानसभा चुनाव में महेश्वर यादव गायघाट सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे, वहीं इस सीट से दिनेश सिंह की बेटी कोमल सिंह लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने उतरी. चुनाव के दौरान महेश्वर यादव ने आरोप लगाया कि पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार की बजाय दिनेश सिंह अपनी बेटी के सपोर्ट में वोट मांग रहे हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद इस सीट से महेश्वर यादव हार गए, जिसके बाद जेडीयू ने दिनेश सिंह को पार्टी विरोधी काम करने के कारण सस्पेंड कर दिया.
Also Read: Bihar News: अरवल में उपेंद्र कुशवाहा के सामने आपस में भिड़े जदयू कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे; VIDEOPosted By : Avinish Kumar Mishra