21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ प्रभावित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का अनुग्रह राशि के लिए हंगामा

बाढ़ प्रभावित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का अनुग्रह राशि के लिए हंगामा

प्रखंड बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक में लगाये कई आरोप गायघाट, प्रतिनिधि प्रखंड बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक में बाढ़ प्रभावित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने अनुग्रह राशि के लिए जमकर हंगामा किया. बैठक के बाद जब सीओ शिवांगी पाठक सभागार से बाहर निकली तो अनुग्रह राशि से वंचित बाढ़ पीड़ित सीओ का घेराव कर हंगामा व नारेबाजी करने लगे. किसी तरह से सीओ अपने कार्यालय में गयी तो बाहर गेट को घेर कर लोग हंगामा करने लगे. बाद में प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर हटाया. मंगलवार को प्रखंड बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में की गयी, जहां सीओ ने जानकारी दी कि पहले से पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित तीन पंचायत केवटसा, जमालपुर कोदई व कांटा पिरौछा उत्तरी घोषित थी और शिवदाहा पंचायत के सात वार्ड में बाढ़ पीड़ितों को जीआर राशि खाता में भेजी जा चुकी है. बताया कि इन पंचायतों में जिनका नाम जीआर सूची में शामिल होने के बाद भी जिन लोगों का खाता आधार से लिंक नहीं था, उसमें जीआर की राशि नहीं जा सकी है. इसके अलावा जीआर सूची के अलावा जो परिवार वंचित रह गए हैं. उन सभी प्रभावित परिवारों की सूची पंचायत अनुश्रवण समिति पारित कर अंचल कार्यालय को उपलब्ध करावें ताकि बाढ़ पीड़ित परिवार को जीआर राशि उपलब्ध करायी जा सके. वहीं जांच पदाधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर बरूआरी, बलौर निधि, लदौर पंचायत को भी पूर्ण बाढ़ प्रभावित पंचायत घोषित कर जीआर सूची एक सप्ताह के अंदर मांग की गयी. वहीं हंगामा के बाद शिवदाहा व कांटा पिरौछा दक्षिणी पंचायत की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया है. सीओ ने बताया कि अभी पोर्टल बंद है, पोर्टल खुलते ही इन सभी बाढ़ प्रभावित पंचायतों की जीआर सूची अपडेट कर दी जाएगी. विधायक निरंजन राय ने कहा कि प्रखंड में बागमती नदी के तट पर बसी सभी नौ पंचायत बाढ़ से प्रभावित है और इन सभी पंचायतों के बाढ़ पीड़ित परिवार को जीआर राशि भेजी जायेगी. इसमें अंचल स्तर से कोई भी गड़बड़ी होती है, तो बर्दाश्त नहीं की जायेगी. प्रखंड अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष सह प्रमुख ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित सभी पंचायतों के पंचायत अनुश्रवण समिति जीआर सूची अविलंब जमा करें, ताकि पोर्टल पर सूची को अपडेट किया जा सके़ मौके पर बीडीओ डॉ संजय कुमार, उप प्रमुख जयप्रकाश सिंह, सीडीपीओ गोविन्द कुमार, बीएओ सीपी राय, शशांक शेखर चौहान, सत्येन्द्र सिंह, रीना देवी, संजागर सहनी आदि मौजूद थे. ——– फोटो – प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक करते पदाधिकारीगण सीओ का घेराव करते बाढ़ पिड़ित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें