मेरिट लिस्ट व काउंसेलिंग में गड़बड़ी को लेकर विवि में हंगामा, मारपीट
मेरिट लिस्ट व काउंसेलिंग में गड़बड़ी को लेकर विवि में हंगामा, मारपीट
दाे वर्षीय व चार वर्षीय बीएड के अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में गड़बड़ी का लगाया आरोपमुजफ्फरपुर. मेरिट लिस्ट व काउंसेलिंग में गड़बड़ी का आराेप लगाते हुए गुरुवार को बीएड के अभ्यर्थियाें ने जमकर हंगामा किया. इसमें दाे वर्षीय व चार वर्षीय बीएड के अभ्यर्थी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दर्जनाें की संख्या में विश्वविद्यालय पहुंचे थे. प्रशासनिक भवन में नारेबाजी करते हुए छात्राें का हुजूम एकेडमिक स्टाफ काॅलेज पहुंच गया. वहां बीएड के नाेडल पदाधिकारी से मुलाकात नहीं हाेने पर छात्रों का आक्रोश और बढ़ गया. इस दौरान स्थिति तब बेकाबू हो गयी, जब विराेध पर छात्राें ने एक कर्मचारी की पिटाई कर दी, जबकि समझाने पहुंचे विवि के अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की की गयी.
बीआरएबीयू काे बनाया है नाेडल केंद्र
राजभवन ने चार वर्षीय बीएड के लिए बीआरएबीयू काे नाेडल केंद्र बनाया है. प्रवेश परीक्षा के आधार पर सफल अभ्यर्थियाें की काउंसेलिंग एलएन मिश्रा काॅलेज में चल रही है. विवि की ओर से 25 अक्तूबर तक के लिए शेड्यूल बनाया गया है. सुबह काउंसेलिंग शुरू हाेने के बाद ही कुछ छात्राें ने विराेध शुरू कर दिया. वहां हंगामा करने के बाद छात्राें का हुजूम विवि पहुंच गया. दूसरी ओर दाे वर्षीय बीएड में शेष बची सीटाें पर अंतिम राउंड के एडमिशन के लिए नाेडल यूनिवर्सिटी एलएनएमयू ने विवि काे जिम्मेदारी दी है.लिस्ट जारी होने के बाद शुरू हुआ विरोध
गुरुवार काे विवि की ओर से लिस्ट जारी की गई ताे अभ्यर्थियाें ने आपत्ति करते हुए विराेध प्रदर्शन शुरू कर दिया. बता दें कि अभ्यर्थियाें ने विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया. कार्यालय में तालाबंदी कर रहे थे, ताे एक कर्मचारी का हाथ दरवाजे में फंस गया. अधिकारियाें ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले काे शांत कराया. दोपहर के समय बवाल के कारण विवि में काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है