प्रसूता की मौत के बाद निजी अस्पताल में हंगामा

प्रसूता की मौत के बाद निजी अस्पताल में हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 1:18 AM

मुजफ्फरपुर.

एसकेएमसीएच अस्पताल के एमसीएच में लचर व्यवस्था के कारण वहां बिचौलिया सक्रिय हो गये, जिस कारण मरीजों को बरगला कर बिचौलिया निजी अस्पताल ले जा रहे हैं. जहां सामान्य मरीज की भी मौत हो जा रही है. एक बार फिर बिचौलिए ने एसकेएमसीएच के एमसीएच से कटरा की शिवदासपुर की प्रसूता शोभा देवी को बरगला कर निजी अस्पताल में ले गए. जहां इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गयी.

परिजन से साढ़े 14 हजार रुपये जमा कराये

शोभा देवी को 25 दिसंबर को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. वहां से एक बिचौलिए ने उसे बहला फुलसा कर कार से निजी अस्पताल ले गये. जहां उसका इलाज चल रहा था. इसमें प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि जल्द ही प्रसूता ठीक हो जाएगी. परिजन से साढ़े 14 हजार रुपये जमा भी करा लिया गया. 26 को प्रसूता ने बच्चा जन्म दी. शाम में प्रसूता की मौत हो गयी, जिसके बाद परिजन हंगामा किये. हंगामा के बाद अस्पताल के लोग अस्पताल छोड़ कर भाग गये. पुलिस अस्पताल में पहुंच मामले को शांत कराया. परिजन द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस एफआइआर दर्ज करेगी. बता दें कि एसकेएमसीएच में लगातार इस तरह की घटना हो रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version