पूर्वांचल एक्सप्रेस के कोच में एसी खराब होने पर हंगामा
पूर्वांचल एक्सप्रेस के कोच में एसी खराब होने पर हंगामा
मुजफ्फरपुर. गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस के एसी-थ्री में शुक्रवार को खराबी आ गयी. जिस वजह से गर्मी से परेशान यात्रियों ने हंगामा किया. गोरखपुर से खुलने के बाद ही बी-5 का एसी सही से काम नहीं कर रहा था. जानकारी एसी मैकेनिक को दी गयी. लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका. इसके बाद सोनपुर कंट्रोल से छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी के कोचिंग डिपो अधिकारियों को जानकारी दी गयी. इस बीच पांच बजे के करीब ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंची. ट्रेन में यात्रा कर रहे प्रमोद कुमार भगत नाम के यात्री ने इस बारे में रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की. दूसरी ओर गर्मी से परेशान यात्री एसी सही करने के लिए हल्ला करने लगे. सही नहीं होने पर यात्रियों ने वैक्यूम कर ट्रेन रोक दी. इस वजह से एक बार नहीं तीन बार वैक्यूम किया गया. सूचना मिलने पर आरपीएफ की टीम पहुंची. यात्रियों को समझाने के बाद ट्रेन करीब बीस मिनट बाद जंक्शन से खुली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है