टेक्नीशियन की बहाली में धांधली का आरोप लगा हंगामा

टेक्नीशियन की बहाली में धांधली का आरोप लगा हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:18 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में आउटसोर्सिंग तरीके से लैब टेक्नीशियन और वेंट टेक्नीशियन की बहाली में धांधली करने का मामला सामने आया है. सोमवार को कोविड मानव बल के तहत हटाए गए लैब टेक्नीशियन ने कागज जमा करने के दौरान जमकर हंगामा भी किया. इसके बाद इसकी लिखित शिकायत प्राचार्य और अधीक्षक से भी की. लैब टेक्नीशियनों का आरोप है कि आउटसोर्सिंग कंपनी के तहत बहाली ली जा रही है. बहाली के दौरान 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है. आक्रोशितों ने आरोप लगाया कि वहीं दूसरे लोगों की बहाली के लिए एक लाख रुपये की डिमांड की जा रही है. 12 माह का वेतन लैब टेक्नीशियन और 18 माह का वेतन वेंट टेक्नीशियन को नहीं मिला है. आक्रोशितों ने कहा कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से भी करेंगे. एसकेएमसीएच अधीक्षक प्रो. डॉ. कुमारी बिभा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version