मीनापुर में निजी क्लिनिक में मरीज की मौत पर हंगामा

सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के घोसौत गांव के 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत सीएचसी के समीप स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक की पहचान घोसौत गांव के नवल प्रसाद के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 9:04 PM

सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के घोसौत गांव का रहनेवाला था मरीज पेट दर्द होने के कारण निजी क्लिनिक में कराया गया था भर्ती मीनापुर : सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के घोसौत गांव के 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत सीएचसी के समीप स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक की पहचान घोसौत गांव के नवल प्रसाद के रूप में हुई है. पुत्र अभिषेक ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे पेट में गैस होने के कारण पिता को मीनापुर के हॉस्पिटल चौक पर निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया था. डॉक्टर ने बताया था कि 10 मिनट में ठीक हो जाएंगे़ पानी चढ़ाना पड़ेगा. पानी चढ़ाना शुरू होने के 10 मिनट बाद ही बेचैनी बढ़ गयी और मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक पर घंटों पर शव रखकर हंगामा किया. इसके बाद पहुंचे पुलिस-प्रशासन के समझाने के बाद भी लोग विरोध करते रहे. काफी देर बाद जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी के समझाने के बाद परिजन शांत हुए़ इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उन्हें चार बेटा और दो बेटियां हैं. घटना के बाद से परिजनाें का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version