निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर हंगामा
बिजली आपूर्ति में आंखमिचौनी से परेशान उपभोक्ताओं ने निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर शनिवार को साहेबगंज पावर स्टेशन पर हंगामा किया.
24 घंटे में मात्र 8-10 घंटे ही बिजली मिलने व लो वोल्टेज की शिकायत एसडीओ को ज्ञापन देकर मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी साहेबगंज. बिजली आपूर्ति में आंखमिचौनी से परेशान उपभोक्ताओं ने निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर शनिवार को साहेबगंज पावर स्टेशन पर हंगामा किया. नगर परिषद के उपसभापति मो अलाउद्दीन, वार्ड पार्षद के पति मो खलील, अंकित अग्रवाल, रमेश राय, मनोज कुमार गुप्ता, रंजन वत्स, रौशन राज वर्मा समेत दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि 24 घंटे में मात्र आठ से 10 घंटे ही बिजली मिलती है. उसमें भी लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. इस कारण बल्ब से पर्याप्त रोशनी नहीं मिल पाती है. वाटर पंप, पंखा, कूलर समेत अन्य उपकरण भी नहीं चल पाते हैं. इन शिकायतों को दूर करने के लिए जेइ समेत अन्य कर्मियों को मोबाइल से कॉल करने पर फोन रिसीव नहीं किया जाता है. उपभोक्ताओं ने मांगों का ज्ञापन विभागीय एसडीओ के नाम जेइ को सौंप दिया. कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है