एसकेएमसीएच में डेंगू मरीज का इलाज नहीं होने पर हंगामा

एसकेएमसीएच में डेंगू मरीज का इलाज नहीं होने पर हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:43 PM

मुजफ्फरपुर.

एसकेएमसीएच में लापरवाही रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. ताजा मामला सोमवार का है. सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर निवासी डेंगू के संदिग्ध मरीज विजय कुमार को गंभीर हालत में लाया गया. लेकिन, करीब एक घंटा तक इलाज नहीं हुआ. परिजन का आरोप है कि इमरजेंसी में डॉक्टर ने देखा तक नहीं. गुहार लगाने पर गार्ड को बुलाकर निकलवा दिया. इस बीच इमरजेंसी गेट के बाहर मरीज बेहोश होकर गिर पड़ा.

करीब 10 मिनट तक बेहोश रहा. परिजन में चीख-पुकार मच गयी. तब एसकेएमसीएच प्रबंधन के स्टाफ ने ट्रॉली बुलाकर मरीज को इमरजेंसी में भर्ती किया. उसकी स्थिति अभी नाजुक है. परिजन अजय कुमार ने बताया कि चार दिन पहले विजय दिल्ली से आया था. वहां निजी जांच घर में टेस्ट कराने पर डेंगू व मलेरिया की रिपोर्ट मिली. सोमवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गयी. अजय ने बताया कि ट्रॉली वाले ने भी 200 रुपये मांगे. एसकेएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत मिलती है तो जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version